Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जडेजा को सिर में लगी चोट, 'कनकशन' विकल्प के तौर पर चहल आए मैदान में

जडेजा को सिर में लगी चोट, 'कनकशन' विकल्प के तौर पर चहल आए मैदान में
, शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (17:22 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रवीन्द्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके 'कनकशन' (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल उतरे। जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी। वे विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि रवीन्द्र जडेजा को पहले टी-20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी। भारत के क्षेत्ररक्षण के दौरान युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आए लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे? जडेजा ने 23 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को 7 विकेट पर 161 रनों तक पहुंचाया। पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पहलवान नरसिंह यादव Covid 19 जांच में नेगेटिव, विश्व कप के लिए तैयार