नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया अधिकारों के सम्बन्ध में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों का इस्तेमाल करने के कारण 52.24 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इससे पहले 2013 में भी बोर्ड पर इतना ही जुर्माना लगाते हुए कहा था कि बीसीसीआई ने अपने वर्चस्व का दुरुपयोग किया था। उसने तब भी बीसीसीआई को भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए थे।
आयोग ने 44 पृष्ठों के अपने आदेश में कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकार देने में बाजार के प्रतिस्पर्धात्मक नियमों का पालन नहीं किया और कुछ बोलीदाताओं और अपने हितों को बचने की रणनीति अपनाई। (वार्ता)