Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ब्रॉड के 'छक्के' ने वेस्टइंडीज को झकझोरा, तीसरे टेस्ट पर इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

ब्रॉड के 'छक्के' ने वेस्टइंडीज को झकझोरा, तीसरे टेस्ट पर इंग्लैंड ने कसा शिकंजा
, रविवार, 26 जुलाई 2020 (23:48 IST)
मैनचेस्टर। स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की घातक गेंदबाजी (31 रन देकर 6 विकेट) और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड (England) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां मजबूत शिकंजा कस दिया।
 
इंग्लैंड ने ब्रॉड की विध्वंसक गेंदबाजी की बदौलत तीसरे दिन सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज को 197 रन पर आउट करके 172 रन की बढ़त हासिल की। मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 226 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा।
 
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट 10 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 389 रन दूर है। ब्रॉड (8 रन देकर 2) ने ये दोनों विकेट लेकर अपने कुल टेस्ट विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचाई।
webdunia
रोरी बर्न्स (90) और डॉम सिबले (56) ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान जो रूट ने 56 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने बर्न्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की।
 
बर्न्स को स्पिनर रोस्टन चेस ने सबस्टि्यूट विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया, जिसके तुरंत बाद रूट ने पारी समाप्त घोषित कर दी। इससे पहले जैसन होल्डर ने सिबले को आउट करके कप्तान के रूप में अपना 100वां विकेट हासिल किया था।
 
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शेन डोरिच तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल की गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए। उसकी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रॉड ने अपने पहले ओवर में ही जॉन कैंपबेल (0) को स्लिप में कैच करा दिया। इसके बाद उन्होंने रात्रि प्रहरी केमार रोच (चार) को भी चलता किया। स्टंप उखड़ने के समय क्रेग ब्रैथवेट दो और शाई होप चार रन पर खेल रहे थे।
 
इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 137 रन से आगे बढ़ाई। होल्डर (46) और डोरिच (37) ने फालोऑन बचाने का पहला लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के साथ शुरुआत की थी।
 
लेकिन जब ब्रॉड और जेम्स एंडरसन आक्रमण पर आए तो परिदृष्य बदल गया। ब्रॉड ने दिन की अपनी तीसरी गेंद पर ही होल्डर को पगबाधा आउट कर दिया। कैरेबियाई कप्तान ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में रखिम कोर्नवॉल (10) और रोच (0) को पैवेलियन भेजा।
 
ब्रॉड ने डोरिच को वोक्स के हाथों कैच कराकर अपना छठा विकेट लिया और वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया। ब्रॉड को साउथम्पटन में पहले टेस्ट की टीम में नहीं रखा गया था जिसे वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीता था। उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
 
यही नहीं वर्तमान टेस्ट की पहली पारी में ब्रॉड ने 45 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली जो 2013 के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर है और फिर अपने करियर में 18वीं बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बेन स्टोक्स के प्रदर्शन को गौतम गंभीर ने सराहा, कही यह बड़ी बात...