Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एशेज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज होंगे अहम : ली

एशेज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज होंगे अहम : ली
, मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (19:28 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने कहा है कि इस वर्ष चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज क्रिकेट सीरीज में पैट कमिंस सहित ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण क्रम परिणाम निर्धारित करने में अहम साबित होगा। 
 
स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज कमिंस की वापसी को भी ली ने अहम बताया। कंगारू टीम में मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी अहम तेज गेंदबाज हैं। कमिंस की पांच वर्ष से अधिक समय बाद जाकर टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में चोटिल स्टार्क की जगह शामिल किया गया था और वापसी में उन्होंने आखिरी दो टेस्टों में आठ विकेट निकाले थे।
 
ली ने कहा कि कमिंस टीम में तेजी, आक्रामकता और नियंत्रण ला सकते हैं। वे मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाज हैं। 23 वर्षीय कमिंस ने भारत दौरे पर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था, वहीं 12 महीने चोट से बाहर रहने के बाद जेम्स पैटिनसन भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं और उम्मीद है कि नवंबर में पांच मैचों की एशेज सीरीज में वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हो सकते हैं।
 
क्रिकेटर के अलावा अभिनेता और कमेंटेटर की भूमिका भी निभा रहे ली ने यहां एक क्रिकेट किट लांच करने के मौके पर कहा कि मुझे लगता है कि टीम के पास काफी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। हेजलवुड काफी अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं तो स्टार्क शॉर्ट, फूल और यार्कर कर सकते हैं। ये दोनों बिल्कुल अलग तरह के खिलाड़ी हैं और फिर कमिंस भी हैं।
 
40 वर्षीय ली ने कहा कि माइकल क्लार्क के बाद अब स्मिथ काफी अच्छे से टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और मुझे लगता है कि वे अपनी पसंदीदा टीम बना रहे हैं जो बहुत अच्छी है। यह वो टीम है जो लंबे अर्से तक टिकी रह सकती है। इसमें मैट रेनशॉ जैसा 21 साल का खिलाड़ी है तो पीटर हैंड्सकोंब जैसा बढ़िया टेस्ट खिलाड़ी है।
 
उन्होंने कहा कि कमिंस भी पांच साल से ज्यादा बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं और टीम में कुछ युवा तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है और ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत अच्छी स्थिति में है। ली ने साथ ही जो रूट को लेकर भी भरोसा जताया।
 
ली ने कहा कि रूट कमाल के खिलाड़ी हैं और उन्होंने खुद को साबित किया है। वे दुनिया के शीर्ष चार से पांच बल्लेबाजों में हैं। मैं देखना चाहता हूं कि वे ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर अब कैसे खेलते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 10 : जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी हैदराबाद