Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दर्शक को प्रवेश मिलने पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

दर्शक को प्रवेश मिलने पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
, शनिवार, 8 अगस्त 2020 (18:10 IST)
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने शनिवार को कहा कि अगर दर्शकों को स्टेडियम के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाए तो भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही होगा। ऐसी अटकलें हैं कि विक्टोरिया प्रांत में कोरोनावायरस महामारी के बढते मामलों के मद्देनजर इस साल के आखिर में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट एडीलेड में कराया जा सकता है। 
 
हॉकले ने कहा, ‘अगर दर्शकों को एमसीजी में आने की अनुमति मिलती है तो यह टेस्ट वहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि जितने प्रतिबंध अभी लगाए जा रहे हैं, उनका तेजी से असर होगा और हम फिर से सामान्य स्थिति में लौटेंगे। दर्शक मैदान में बैठकर खेल का मजा ले सकेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खेल कैलेंडर में यह श्रृंखला अहम है और हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार से बात चल रही है। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम को यहां आने की अनुमति मिल जाएगी।’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद यूवेंटस चैंपियंस लीग से बाहर