लंदन। डरहम के तेज गेंदबाज मार्क वुड की इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय इंग्लिश टीम में वापसी हो गई है।
जून में इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। वुड को साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है, जो टखने की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए 11 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले वुड इस वर्ष जनवरी में भारत दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज लियाम प्लेंकेट भी इंग्लिश टीम का हिस्सा बने हैं, जो पैर की चोट के कारण अब तक यार्कशायर के लिए नहीं खेल सके हैं।
बोर्ड ने अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए भी 14 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को उनकी इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्तता के कारण बाहर रखा गया है, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं।
इंग्लैंड पांच मई को ब्रिस्टल में और सात मई को लॉर्ड्स में आयरलैंड से खेलेगी। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका से 24, 27 और 29 मई को वनडे सीरीज खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का पहला मैच ओवल में एक जून को बांग्लादेश से होगा।
टीम इस प्रकार है :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।