Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गेंदबाजी कोच का खुलासा, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इन क्षेत्रों में करना होगा सुधार

Webdunia
मंगलवार, 12 मार्च 2019 (19:45 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सुधार करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-2 की बराबरी हो जाने के बाद भारतीय टीम बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में पांचवें और निर्णायक मुकाबले में उतरेगी। भारतीय टीम ने पांचवें मैच की पूर्व संध्या पर कोटला में अभ्यास नहीं किया और विश्राम करना बेहतर समझा। 
         
गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कोटला मैदान में संवाददाताओं से कहा, टीम ने आज अभ्यास नहीं किया। दरअसल हमने लगातार मैच खेले हैं और टीम की व्यस्तता को देखते हुए खिलाड़ियों ने अभ्यास नहीं किया। हम कल के निर्णायक मुकाबले के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से ताजा दम रहना चाहते हैं।
 
भारतीय टीम को मोहाली में चौथे मैच में 358 रन बनाने के बावजूद मिली हार पर अरुण ने स्वीकार किया कि अब भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें विश्वकप से पहले सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, इस सीरीज से खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला है। हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में विश्वकप से पहले सुधार करना है।
 
उन्होंने कहा, हमने इस दौरान अपने सभी संयोजनों को आजमाया है। हम तमाम विकल्पों को देख रहे हैं ताकि विश्वकप से पहले कोई कमी न रह जाए। हमें विश्व कप के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों के मद्देनजर एक संतुलित टीम चुननी है इसलिए हमें इस सीरीज में अपने सभी विकल्पों का इस्तेमाल किया। इंग्लैंड की परिस्थितियां भारत की परिस्थितियों से अलग होंगी और हमें इसी बात को ध्यान में रखकर टीम चुननी है।
 
मोहाली में 358 जैसे बड़े स्कोर का बचाव न कर पाने पर गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर गेंदबाजी कोच ने कहा, अगर आप पिछले कुछ वर्षों में टीम की अपार सफलता को देखें तो 75 फीसदी योगदान गेंदबाजों का रहा है। पिछले मैच को आप एक अपवाद मान सकते हैं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि इस तरह की चीज विश्वकप से पहले अभी आ गई है, जिससे हमें इसमें सुधार करने का मौका मिला।
अरुण ने इस बात को माना कि भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन मोहाली में उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हम सभी ओस के बारे में जानते हैं और इसे कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता। हमें मानना होगा कि गेंदबाजों ने अपनी योजना को सही ढंग से अंजाम नहीं दिया। लेकिन हम इसमें सुधार कर सकते हैं।
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिट बताते हुए अरुण ने कहा, हमने एहतियात बरतते हुए शमी को चौथे मैच में नहीं खेलाया। लेकिन वह पूरी तरह फिट हैं और मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम की चौथे क्रम की समस्या पर अरुण ने कहा कि हम सभी विकल्पों को बराबर आजमा रहे हैं। कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बहुत सफल हैं, विजय शंकर चौथे नंबर पर खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है। 
 
अरुण ने कहा कि विजय को अब तक हमने जिस स्थान पर उतारा है उन्होंने खुद को साबित किया है। वह गेंदबाजी में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच रहे हैं जो संतोषजनक है। मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि तमाम विकल्पों को देखने के बाद ही हम टीम का चयन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments