Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी, वनडे विश्वकप के लिए संन्यास छोड़ेंगे बेन स्टोक्स

Webdunia
बुधवार, 16 अगस्त 2023 (09:34 IST)
एकदिवसीय विश्व कप 2019 ICC ODI World Cup के फाइनल में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे Ben Stokes बेन स्टोक्स अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट के 2023 संस्करण के लिये टीम में वापसी करेंगे।द टेलिग्राफ की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर स्टोक्स से विश्व कप में खेलने के लिये कहते हैं, तो स्टोक्स 50 ओवर प्रारूप से अपना संन्यास वापस ले लेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया, "बेन स्टोक्स एक सनसनीखेज़ यू-टर्न लेने और अपने एकदिवसीय संन्यास को पलटने के लिये तैयार हैं, भले ही इसके लिये उन्हें अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग छोड़नी पड़े। अगर इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर उनसे पूछते हैं तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान विश्व कप में खेलने के लिये तैयार हैं।"

उल्लेखनीय है कि स्टोक्स ने 'कार्यभार प्रबंधन' का हवाला देते हुए जुलाई 2022 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और कहा था कि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप पर ध्यान देना चाहते हैं। अगर स्टोक्स विश्व कप में गत चैंपियन इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उन्हें आईपीएल के अलावा एक घरेलू टेस्ट शृंखला से भी बाहर रहना पड़ सकता है।

स्टोक्स को फरवरी में हुए न्यूज़ीलैंड के टेस्ट दौरे पर घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण उनका सर्जरी करवाना तय है। अगर स्टोक्स विश्व कप और उसके बाद जनवरी-मार्च में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते हैं, तो अप्रैल-मई में आईपीएल के दौरान सर्जरी और रिहैब से गुज़रना उनके लिये उपयुक्त होगा।

रिपोर्ट में कहा गया, “जबकि स्टोक्स के घुटने को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसके लिए किसी स्तर पर ऑपरेशन की आवश्यकता हो सकती है, टेलीग्राफ स्पोर्ट समझता है कि अगर उन्हें ठीक होने के लिये अपने कार्यक्रम में अंतराल की ज़रूरत पड़ती है तो वह अगले सीज़न के आईपीएल को छोड़ने के लिये तैयार होंगे।”

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो स्टोक्स मध्यक्रम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की हालिया टेस्ट सीरीज में स्टोक्स ने सिर्फ 29 ओवर फेंके थे और उन्होंने मुख्यतः बल्लेबाज की ही भूमिका निभाई थी।

रिपोर्ट में कहा गया, “स्टोक्स के इंग्लैंड वनडे टीम के लिये मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना है। इस गर्मी की एशेज सीरीज के दौरान उसने जो भूमिका निभाई थी, उसे दोहराते हुए इंग्लैंड उसे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुनने के लिये तैयार है।”(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली को जिसने भेजा पवेलियन वो खुद आउट होने के तरीके से था हैरान

IPL सितारे हुए अफगानिस्तान के सामने फेल, नहीं पहुंच पाए Emerging Asia Cup final में

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह

ENGvsPAK पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

આગળનો લેખ
Show comments