Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बीसीसीआई ने महिला टीम कोच के लिए आवेदन मांगे, टॉम मूडी, डेव व्हाटमोर और वेंकटेश प्रसाद के नामों पर होगा विचार

बीसीसीआई ने महिला टीम कोच के लिए आवेदन मांगे, टॉम मूडी, डेव व्हाटमोर और वेंकटेश प्रसाद के नामों पर होगा विचार
, शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (22:11 IST)
नई दिल्ली। सीनियर खिलाड़ी मिताली राज और कोच रमेश पोवार के मतभेद के जगजाहिर होने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन मंगवाया है और वह किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहता है।
 
 
बोर्ड सूत्रों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके टॉम मूडी, डेव व्हाटमोर और वेंकटेश प्रसाद ऐसे नाम हैं जिन पर बोर्ड विचार कर रहा है। यह पता चला है कि बीसीसीआई विंडीज में हुए आईसीसी महिला विश्व टी-20 के दौरान टीम के सेमीफाइनल में हारने तथा मिताली और कोच पोवार के बीच मतभेद जैसी स्थिति फिर नहीं चाहता है।
 
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली को बाहर रखने के कारण विवाद पैदा हुआ था। भारत को इंग्लैंड ने उस मैच में 8 विकेट से हराया। मिताली ने आरोप लगाया कि पोवार उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं जबकि कोच ने उनके रवैए पर सवाल उठाए थे। पोवार की नियुक्ति अगस्त में हुई थी जब तुषार अरोठे ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद के कारण पद छोड़ दिया था।
 
बीसीसीआई ने इस पद के लिए जो अर्हताएं तय की हैं उसमें उम्मीदवार के पास किसी अंतरराष्ट्रीय टीम को एक सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव होना या किसी टी-20 फ्रेंचाइजी के साथ 2 सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव शामिल है।
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मूडी इस जरूरत के पूरी तरह से फिट बैठते हैं जबकि प्रसाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने से पहले भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है। व्हाटमोर ने 1996 में श्रीलंका को एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
बीसीसीआई की जरूरत के मुताबिक उम्मीदवार के पास विभिन्न पृष्ठभूमियों और संस्कृतियों के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने और बातचीत करने की क्षमता होनी चाहिए और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत या किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व किया हो या उसके पास कोचिंग में एनसीए लेवल 'सी' का प्रमाण पत्र या इसी स्तर की किसी संस्था का प्रमाण पत्र और कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव होना चाहिए।
 
इस पद के लिए 20 दिसंबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में साक्षात्कार होगा। यह नियुक्ति पूर्णकालिक होगी और अनुबंध 2 साल के लिए होगा। उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विश्व चैंपियनशिप का 7वां खिताब जीतना चाहती हैं मैरीकॉम