Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BCCI का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से खत्म किया Impact Player Rule

BCCI का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से खत्म किया Impact Player Rule

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (11:06 IST)
Impact Player Rule :  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mustaq Ali Trophy) के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को खत्म करने का फैसला किया है।
 
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ प्रावधान को कुछ साल पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में लागू किया गया था। इसके बाद इसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लागू किया गया।
 
बीसीसीआई ने सोमवार को राज्य संघों को बताया, ‘‘कृपया ध्यान दें कि बीसीसीआई ने मौजूदा सत्र के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के प्रावधान को खत्म करने का फैसला किया है।’’
 
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को शीर्ष घरेलू टी20 टूर्नामेंट से खत्म करने का बीसीसीआई का यह फैसला तब आया है जब उसने इस नियम को 2027 तक आईपीएल में बरकरार रखने के फैसला किया।
 
इस नियम के कारण आईपीएल के बीते सत्र में 250 रन से अधिक के कई स्कोर बने हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की है।
 
रोहित ने एक पॉडकास्ट कहा था कि इससे हरफनमौला खिलाड़ियों का विकास प्रभावित होगा।

सौराष्ट्र के मुख्य कोच नीरज ओडेदरा ने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा बदलाव है। यह आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों का हिस्सा नहीं है। ऐसे में यह उन क्रिकेटरों के लिए अच्छा होगा जो घरेलू सत्र के बाद भारत के लिए खेलना चाहते हैं।’’  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

T20I World Cup से बाहर हुआ भारत, नहीं तय कर पाया सेमीफाइनल तक का सफर