कोलकाता। फार्म में चल रहे बल्लेबाज़ ध्रुव शौरी की 84 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद दिल्ली को बंगाल के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप बी मैच में मंगलवार को तीन रन से हार का सामना करना पड़ा।
बंगाल ने 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। शौरी ने 46 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनके पांचवें विकेट के रूप में 156 रन पर आउट होने के बाद दिल्ली लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
दिल्ली ने कल शौरी के शौर्य से शानदार वापसी करते हुए बड़ौदा पर दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी, लेकिन आज उसे बंगाल से पराजय का सामना करना पड़ा। ललित यादव ने 29 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 45 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर फिर असफल रहे और एक रन ही बना सके, जबकि ॠषभ पंत ने चार रन बनाए।
कनिष्क सेठ ने चार ओवर में 25 रन पर तीन विकेट और सयान घोष ने 24 रन पर तीन विकेट लिए। इससे पहले बंगाल की पारी में सुदीप चटर्जी ने 51, विवेक सिंह ने 32, श्रीवत्स गोस्वामी ने 26 और कप्तान मनोज तिवारी ने 25 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कप्तान प्रदीप सांगवान और कुलवंत खेजरोलिया ने दो-दो विकेट लिए। दिल्ली की तीन मैचों में यह पहली हार और बंगाल की तीन मैचों में यह पहली जीत है। (वार्ता)