Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

नीलामी में 25,000 डॉलर में बिका 2011 विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला

Webdunia
शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (15:45 IST)
नई दिल्ली: भारत की 2011 की विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर में बिका जबकि डेविड वार्नर की 2016 की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिये 30,000 डॉलर की बोली लगायी गयी।

क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां वार्नर की जर्सी के लिये सबसे बड़ी बोली लगायी गयी तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले के डिजीटल अधिकारों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखायी। धोनी ने अगुवाई में भारत ने 2011 में 28 वर्ष बाद वनडे विश्व कप जीता था।

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजीटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,01,410 रुपये) में हासिल किये। इस संग्रह में हस्ताक्षर वाली मैच जर्सी, विशेष स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे।

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिये लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 21,000 डॉलर (15,75,740 रुपये) में खरीदा गया, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 डॉलर (11,25,528 रुपये) में नीलाम किया गया।

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, के डिजीटल अधिकार क्रमशः 7500 डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 डॉलर (73,529 रुपये) में बेचे गये।

भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में पहनी गयी जर्सी की कीमत 10,000 डॉलर (7,50,300 रुपये) लगायी गयी।

फैनैटिक स्पोर्ट्स के संस्थापक और सीईओ राघव गुप्ता ने कहा, "यह दुनिया की पहली हाइब्रिड क्रिकेट एनएफटी नीलामी है जो दुनिया भर में 'वन्स इन लाइफटाइम' खेल अनुभवों के साथ-साथ मूल्यवान संग्रहणीय निवेश अवसर प्रदान करती है। हमारा मानना है कि एनएफटी नीलामी के साथ एक ठोस अनुभव का संयोजन उत्साही प्रशंसक के लिए एक गेम-चेंजर और अद्वितीय प्रस्ताव है। कल्पना कीजिए कि स्टेडियम में सबसे अच्छी सीटों से सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैच को देखना और खेल के दिग्गजों के साथ बातचीत करना और इमर्सिव और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना हमारी विशेषता है। ”

एनएफटी खरीद के लाभों के बारे में बात करते हुए, रेवस्पोर्ट्ज़ के सह-संस्थापक, प्रान्तिक मजूमदार ने कहा, “एक प्रशंसक अब डिजिटल यादगार के रूप में इतिहास के एक टुकड़े का मालिक हो सकता है और यही एनएफटी तकनीक को गेम चेंजर बनाता है। खेल की दुनिया में विकेंद्रीकरण लाकर, एनएफटी सभी स्तरों पर एथलीटों को प्रशंसकों से आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है।“ यह कोलाबोरेशन एक मार्केट वैल्यूएशन बनाने में सक्षम होगा जो दुनिया भर में क्रिकेट के दीवानों के लिए फ़ैन्डम मोमेंट्स को लाभदायक क्षणों में बदल देगा।

इस पहल का उद्देश्य मूल्य निवेश (वैल्यू इंवेस्टमेंट) के अवसरों के साथ-साथ दुर्लभ और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जमा करने योग्य वस्तुओं तक पहुंच देकर क्रिकेट प्रशंसकों को सशक्त बनाना है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

આગળનો લેખ
Show comments