Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बांग्लादेशी खिलाड़ी मशरफी मुर्तजा ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी जानिए क्यों ?

बांग्लादेशी खिलाड़ी मशरफी मुर्तजा ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी जानिए क्यों ?
, गुरुवार, 5 मार्च 2020 (20:22 IST)
सिलहट। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफी मुर्तजा ने गुरुवार को राष्ट्रीय एक दिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी। संभावना है कि इससे देश के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो जाएगा। 
 
शुक्रवार को सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर के मैच में वह अंतिम बार कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करेंगे। मशरफी के लिए हालांकि सांसद के तौर पर नया करियर बन चुका है। 36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
 
लेकिन चयनकर्ताओं पर भारत में 2023 विश्व कप से पहले टीम में नए खिलाड़ियों को लाने का दबाव है। मशरफी ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने इतने लंब समय तक मुझ पर भरोसा दिखाया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।’ पिछले साल विश्व कप के बाद से मौजूदा जिम्बाब्वे सीरीज तक उन्होंने कोई वनडे नहीं खेला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मशरफी ने पहले दो मैचों में 3 विकेट हासिल किए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Virus के कारण स्थगित हो सकता है फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला