Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'परफेक्ट-10' के लिए उतरेगी टीम इंडिया

'परफेक्ट-10' के लिए उतरेगी टीम इंडिया
, बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (18:24 IST)
बेंगलुरु। एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक बन चुकी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां वर्षा की आशंका के बीच गुरुवार को जब चौथे वनडे में उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य अपने वनडे इतिहास में परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड बनाना होगा। 
 
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम करने के साथ वनडे में नंबर 1 भी बन चुकी है। भारत ने इंदौर में पिछले मैच को जीतकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली थी।
 
भारत की यह लगातार नौवीं एकदिवसीय जीत थी। भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार 9 एकदिवसीय मैच जीत लिए हैं जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार 9 वनडे जीते थे। बेंगलुरु में भारत का यह 926 वां एकदिवसीय मैच होगा। 
 
न्यूजीलैंड एक बार यह कारनामा कर चुका है जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, विंडीज और श्रीलंका 2-2 बार यह कारनामा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 5 बार और ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 6 बार यह कीर्तिमान बनाया है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे कभी ऐसा नहीं कर पाए हैं। भारत यह कारनामा करने की दहलीज पर है। 
 
विराट कोहली की सेना इस समय जिस पराक्रम के साथ खेल रही है उसे देखते हुए सिर्फ सीरीज जीतने के बाद की कोई ढिलाई या फिर शहर में चल रही बारिश ही उसके अभियान को रोक सकती है। 
 
भारत ने जुलाई में एंटिगा में विंडीज से 11 रन से मात खाने के बाद कोई मैच नहीं गंवाया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दिवस के दिन पाकिस्तान को एडिलेड में हराने के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच नहीं जीता है। 
 
ऑस्ट्रेलिया अपने घर से बाहर लगातार 11 वनडे हार चुका है। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपना सम्मान बचाने के लिए इस मैच में हर हाल में वापसी करनी होगी। यदि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 5-0 से हारता है तो वह वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में 5वें और ट्वंटी 20 रैंकिंग में 7वें स्थान पर है। 
 
बेंगलुरु में लगभग 4 साल के अंतराल में पहला वनडे खेला जाएगा। जब यहां आखिरी वनडे हुआ था तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 57 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का यह 100 वां वनडे होगा जिसे वे यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रोनाल्डो के दो गोल से रियाल मैड्रिड जीता