Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्मिथ-वॉर्नर को बीसीसीआई ने दिया बड़ा झटका, आईपीएल से किया बाहर

स्मिथ-वॉर्नर को बीसीसीआई ने दिया बड़ा झटका, आईपीएल से किया बाहर
, बुधवार, 28 मार्च 2018 (21:15 IST)
जोहानसबर्ग/ नई दिल्ली। बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नरपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने  बुधवार को 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया और सीए के इस फैसले के कुछ घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कड़ा कदम उठाते हुए दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2018 से बाहर कर दिया। सीए ने स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाने के अलावा बॉल टेम्परिंग के दोषी तीसरे खिलाड़ी कैमरन बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया है।


सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मंगलवार को इन तीनों खिलाड़ियों को स्वदेश वापसी का फरमान सुना दिया था और उसके 24 घंटे के भीतर इन तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिए गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले की गूंज भारत में भी सुनाई दी और बीसीसीआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्मिथ और वॉर्नर को आईपीएल के 11वें संस्करण से प्रतिबंधित कर दिया।

स्मिथ को पहले उनकी राजस्थान रॉयल्स टीम ने कप्तानी से हटाया था और वॉर्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हट गए थे। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों की कप्तानी छोड़ने का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें इस टूर्नामेट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया।

राजस्थान और हैदराबाद ने इन दोनों खिलाड़ियों को 12-12 करोड़ रूपए में रिटेन किया था और 11वें संस्करण के लिए अपनी टीमों का कप्तान बनाया था। राजस्थान ने स्मिथ के कप्तानी से हटने के बाद अजिंक्या रहाणे को नया कप्तान बनाया है। दोनों टीमों ने अभी तक इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वैकल्पिक नामों की घोषणा नहीं की है।

बीसीसीआई ने कल तक इन दोनों खिलाड़ियों पर कोई फैसला नहीं किया था। संभवत: उसे इस मामले में सीए के अंतिम फैसले का इंतजार था। सीए का फैसला आने के चंद घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी से इस मामले पर चर्चा करने के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।

इसी के साथ दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के 11वें संस्करण में अपनी अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए नहीं खेलेंगे। बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि भारतीय बोर्ड मानता है कि जो भी खिलाड़ी आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं उन्हें क्रिकेट के खेल की भावना और उसके खिलाड़ी तथा मैच अधिकारियों के नियम कानून का पूरा सम्मान करना चाहिए।

आईपीएल की इन दोनों फ्रेंचाइजियों हैदराबाद तथा राजस्थान को वॉर्नर तथा स्मिथ की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने की अनुमति दे दी गई है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने स्मिथ पर एक टेस्ट का बैन, 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया था तथा उन्हें चार डी-मेरिट अंक दिए गए थे जबकि बेनक्राफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने के साथ उन्हें तीन डी-मेरिट अंक दिए थे। ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके थे।

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने खिलाड़ियों के खिलाफ अलग से जांच कराने के बाद कड़ा फैसला लिया था। बॉल टेम्परिंग मामले में सीए के नैतिक अधिकारी इयान रॉय की अध्यक्षता में जांच की गयी थी जिसमें साफ हुआ कि केपटाउन टेस्ट में गेंद के साथ छेड़छाड़ की साजिश के बारे में पहले से केवल इन तीनों खिलाड़ियों को ही पता था।

सीए की जांच में कोच डैरेन लेहमैन पर कोई आंच नहीं आई और सदरलैंड ने बताया कि कोच को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह अपने पद पर बने रहेंगे। बोर्ड ने तीन घंटे तक बैठक करने के बाद खिलाड़ियों के खिलाफ इस सजा का ऐलान किया है। इस प्रतिबंध के बाद स्मिथ और वॉर्नर दोनों ऑस्ट्रेलिया के अगले ग्रीष्मकालीन घरेलू सत्र से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

दोनों दोषी खिलाड़ियों को अगले 12 महीने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से पूरी तरह बैन कर दिया गया है लेकिन इस दौरान उन्हें ग्रेड क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति होगी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार सीए से एक एक वर्ष के प्रतिबंध की इस खबर को सुनकर राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी निराश दिखे।

स्मिथ और पेन दोनों टीम होटल में एक दूसरे से मिले और इसके बाद स्मिथ अपना सूटकेस लेकर बाहर निकल गए। स्मिथ गुरुवार तक सिडनी पहुंचेंगे जहां उनके इस मामले पर बोलने की संभावना है। इससे पहले सदरलैंड ने मंगलवार को जोहानसबर्ग में संवाददाता सम्मेलन में तीनों खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के आदेश की जानकारी दी थी। इन तीनों की जगह मैट रेनशॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जो बर्न्स को जोहानसबर्ग में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम में रखा गया है।

सदरलैंड ने केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्यवहार के लिए माफ़ी भी मांगी थी और इनके खिलाफ जांच पूरी होने के 24 घंटे के भीतर कड़ा फैसला लेने की बात भी कही थी। टीम से 12-12 महीने के निलंबन के बाद वॉर्नरऔर दुनिया के मौजूदा नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले विश्वकप तथा अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज में खेल सकेंगे। युवा खिलाड़ी बेनक्राफ्ट को बोर्ड के तरफ से कम सजा मिली है। वह नौ महीने के प्रतिबंध के बाद टीम में लौट सकते हैं। सीए निलंबन के समयावधि में इन खिलाड़ियों को किसी तरह का भुगतान नहीं करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मियामी ओपन : ज्वेरेव ने किर्गियोस को किया बाहर, सिलिच भी बाहर