Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट श्रृ्ंखला में झटका, उस्‍मान ख्‍वाजा हुए घायल

भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट श्रृ्ंखला में झटका, उस्‍मान ख्‍वाजा हुए घायल
, शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (14:41 IST)
अबुधाबी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है। ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।


तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी और वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतर पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में शान मार्श ने पारी का आगाज किया। स्कैन से पता चला है कि ख्वाजा की कार्टिलेज में चोट लगी है और उन्हें आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला छह दिसंबर से शुरू होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगभग 125 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया इसे ड्रॉ कराने में सफल रहा था।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जूझती हुई नजर आई और वह 145 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भी सिरदर्द होने के कारण शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे।

पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने कहा कि सरफराज को एहतियात के तौर पर स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी अनुपस्थिति में असद शाफिक ने टीम की अगुवाई की, जबकि मोहम्मद रिजवान ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। बृहस्पतिवार को पीटर सिडल की उठती गेंद सरफराज की बायीं कनपटी पर लगी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

किदाम्बी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में, लिन डैन को हराया