Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गेंद से छेड़छाड़ के मामले से काफी पहले नियंत्रण से बाहर हो गया था ऑस्ट्रेलिया : इयान गाउल्ड

गेंद से छेड़छाड़ के मामले से काफी पहले नियंत्रण से बाहर हो गया था ऑस्ट्रेलिया : इयान गाउल्ड
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (16:14 IST)
लंदन। आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर और 2018 के बहुचर्चित केपटाउन टेस्ट के टीवी अंपायर इयान गाउल्ड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गेंद से छेड़छाड़ मामले से दो तीन साल पहले ही नियंत्रण से बाहर चले गए थे और बेहद औसत इंसान की तरह व्यवहार करने लगे थे।
 
पिछले साल विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले गाउल्ड ने ही टीवी पर देखने के बाद मैदानी अंपायरों को बताया था कि कैमरून बैनक्राफ्ट अपनी पतलून के अगले वाले हिस्से में सैंडपेपर रख रहे हैं।
 
गाउल्ड ने अपनी आत्मकथा ‘गनर माइ लाइफ इन क्रिकेट’ के प्रचार के तहत ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘अगर आप पीछे मुड़कर देखो तो ऑस्ट्रेलिया दो साल और संभवत: तीन साल पहले ही नियंत्रण से बाहर चला गया है लेकिन इस (गेंद से छेड़छाड़) संदर्भ में नहीं। उनका व्यवहार बेहद औसत इंसान के जैसा था।’
 
न्यूलैंड्स टेस्ट मैच का प्रभाव काफी पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले में शामिल होने के लिए तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का जबकि बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सांस्कृतिक समीक्षा शुरू हुई थी।
 
गाउल्ड ने कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि इसके क्या परिणाम निकलेंगे। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे विश्वास नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे। मैं केवल यही सोच रहा था कि हे ईश्वर कि मैं कैसे ज्यादा शोर शराबा किए बिना खिलाड़ी के पास से उसे (सैंडपेपर) बाहर करवा सकूं।’
 
गेंद से छेड़छाड़ आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल दो अपराध की श्रेणी में आता था लेकिन इस घटना के बाद इसे लेवल तीन श्रेणी में रख दिया गया जिसके लिए छह टेस्ट या 12 वनडे तक का प्रतिबंध लग सकता है।
 
गाउल्ड ने कहा कि उन्होंने टीवी पर जो कुछ देखा उससे उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन कहा कि यह खेल विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छा हुआ।
 
उन्होंने कहा, ‘जब डायरेक्टर ने कहा, ‘वह  bअपनी पतलून के आगे वाले हिस्से में कुछ रख रहा है तो मैं सतर्क हो गया क्योंकि वह अच्छी बात नहीं थी। निश्चित तौर पर जो कुछ भी हुआ वह क्रिकेट विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बेहतरी के लिए अच्छा हुआ।’
 
गाउल्ड ने कहा कि उनके पास अब भी वह गेंद है जो न्यूलैंड्स टेस्ट में उपयोग की गई थी। उन्होंने कहा, ‘अगर आप गेंद को देखोगे तो आपको यह पूरा प्रकरण गलत लगेगा क्योंकि गेंद पर सैंडपेपर का उपयोग नहीं किया गया था।’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट लेगा PCB