Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड परेशानी में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड परेशानी में
, गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (19:21 IST)
सिडनी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले दूसरे दिन भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। दोनों को वायरल संक्रमण है और दोनों सिडनी टेस्ट में खेलने की तैयारी में हैं जिसमें न्यूजीलैंड प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश में हैं जो शुरुआती 2 टेस्ट गंवा चुकी है। 
 
स्पिनर मिशेल सैंटनर भी अस्वस्थ हैं और गुरुवार को उन्होंने अभ्यास नहीं किया जबकि ग्लेन फिलिप्स को गुरुवार शाम को कवर के तौर पर शामिल किया गया। 
 
सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने विलियम्सन की जगह मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘दो खिलाड़ी अस्वस्थ हैं। आज उन्होंने अभ्यास नहीं किया और कल भी नहीं किया गया था इसलिए उम्मीद करते हैं कि वे कल ठीक हो जाएंगे।’ 
 
अगर वे फिट नहीं होते हैं तो इससे न्यूजीलैंड की टीम बड़ी समस्या में घिर जाएगी। जीत रावल एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं लेकिन वह फॉर्म में नहीं हैं और उन्हें मेलबर्न में पिछले टेस्ट में अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था। उनके पास टोड एस्टल, कायल जेमिसन, मैट हेनरी और विल समरविले स्टैंडबाय हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गावस्कर-कपिल विवाद से भारतीय क्रिकेट में आया था 'भूचाल', 25 सालों तक दोनों ने नहीं की बात