Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अनुभवहीन टीम के खिलाफ कसर नहीं छोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (19:08 IST)
चेन्नई। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कड़ी परीक्षा से पहले एक अनुभवहीन टीम का सामना करना किसी भी टीम के लिए आदर्श तैयारी नहीं माना जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को यहां बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ आगे की चुनौतियों को ध्यान में रखकर पूरी तैयारियों के साथ उतरेगी। 
 
स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश में 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला बराबर कराकर यहां पहुंची है और मंगलवार के मैच से उन्हें कम से कम एकदिवसीय प्रारूप में अनुरूप ढलने का मौका मिलेगा। 
 
एकदिवसीय मैचों के मौजूदा विश्व चैंपियन को स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा है और स्मिथ ने भी स्वीकार किया कि उनके लिए स्पिनरों की मददगार परिस्थितयों से सामंजस्य बिठाना चुनौती होगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम को जिन खिलाड़ियों का सामना करना है उनमें केवल गुरकीरत मान ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2016 के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 3 वनडे खेले थे और उसके बाद टीम में वापसी नहीं कर पाए। 
 
अधिकतर भारतीय खिलाड़ी अभी दलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं और इसलिए चयनकर्ताओं ने अभ्यास मैच के लिए जो टीम चुनी है उनमें अधिकतर अनजान खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है, क्योंकि हर बार किसी अंतरराष्ट्रीय टीम का सामना करने का अवसर नहीं मिलता है। ऑस्ट्रेलिया की तुलना में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाड़ियों को इस मैच से अधिक फायदा मिलेगा। 
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर उनकी टीम के 2 मुख्य बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने बांग्लादेश में 2 शतक जमाए थे और स्मिथ को उम्मीद है कि अनुभवी आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और अन्य खिलाड़ी भी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई ऑलराउंडर हैं जिनमें जेम्स फाकनर, मार्कस स्टोनिस, नाथन कूल्टर नाइल भी शामिल हैं। इन सभी को आईपीएल में खेलने के कारण भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव है। अभ्यास मैच में अच्छे प्रदर्शन से वे रविवार को यहां होने वाले पहले वनडे के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने के हकदार बन जाएंगे। मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड के लिए यह महत्वपूर्ण श्रृंखला है, क्योंकि बांग्लादेश में उनका प्रदर्शन औसत रहा था। 
 
स्मिथ पहले ही कह चुके हैं कि इस श्रृंखला में प्रदर्शन मायने रखेगा, क्योंकि चयनकर्ता एशेज टीम के लिए टेस्ट टीम के 6ठे नंबर के बल्लेबाज और विकेटकीपर की तलाश में हैं। एशेज नवंबर में शुरू होगी। 
 
अभ्यास मैच से जहां बल्लेबाजों को पहले वनडे से पहले कुछ खेलने का मौका मिलेगा वहीं गेंदबाज भारत की उमसभरी परिस्थितियों में जल्द से जल्द लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। भारतीय खिलाड़ियों में राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल में अपना प्रभाव छोड़ चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। 
 
स्थानीय खिलाड़ी सुंदर ने कहा कि वे स्मिथ के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। इस साल वे राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट की तरफ से स्मिथ की कप्तानी में खेले थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।  मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर

આગળનો લેખ
Show comments