Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'चाय के कप' पर बवाल, भड़क गईं अनुष्का शर्मा

'चाय के कप' पर बवाल, भड़क गईं अनुष्का शर्मा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (20:42 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंग्लैंड में जून-जुलाई में आयोजित हुए आईसीसी विश्व कप के दौरान हुई घटना पर अपना नाम विवादों में आने के बाद पलटवार किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज 81 वर्षीय फारुख इंजीनियर का आरोप था कि एक सिलेक्टर ने उनकी चाय का कप उठाया। इस आरोप के बाद अनुष्का नाराज हो उठीं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली।
 
चुप्‍पी की वजह से झूठ भी सच हो रहा है : अनुष्का शर्मा ने अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित इस खबर को गलत और मनगढ़ंत बताया। सोशल मीडिया पर ट्‍वीट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा 'मैंने हमेशा से ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है।

इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है। मैंने हमेशा अपनी चुप्पी में सच और गरिमा को देखा है। ऐसा कहा जाता है कि किसी झूठ को बार-बार कहो तो वह सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ ऐसा ही हो रहा है। मेरी चुप्‍पी की वजह से मेरे खिलाफ बोले गए झूठ सच लगने लगे हैं लेकिन बस बहुत हुआ।'
 
कब तक चुप रहूंगी : ट्‍विटर पर उन्‍होंने लिखा, 'मेरे तत्‍कालीन बॉयफ्रैंड और अब पति विराट के प्रदर्शन को लेकर मुझे दोष दिया गया लेकिन मैं चुप रही। साथ ही भारतीय क्रिकेट से जुड़ी काफी आधारहीन चीजों को लेकर निशाने पर रही। मैं तब भी चुप रही। मेरा नाम लेकर कहानियां गढ़ी गईं जिनमें कहा गया कि मैं बंद दरवाजे के पीछे होने वाली मीटिंग में शामिल रहीं और चयन प्रक्रिया में दखल देती हूं लेकिन मैं चुप रही।'
webdunia
किसी ने सच जानने की कोशिश नहीं की : अनुष्‍का ने लिखा कहा, 'मेरे नाम का गलत इस्‍तेमाल करते हुए कहा गया कि कैसे मुझे तवज्‍जो दी गई या विदेशी दौरों पर किस तरह मैंने अपने पति के साथ तय समय से ज्यादा वक्‍त गुजारा लेकिन अगर किसी ने बोर्ड से सच जानने की कोशिश की होती तो पता चलता कि मैंने हमेशा प्रोटोकॉल निभाया लेकिन फिर भी मैं चुप रही।'
खुद खरीदी थी फ्लाइट की टिकट : अनुष्‍का ने कहा कि उन्‍हें जानबूझकर विवादों में घसीटा जाता है। फर्जी खबरों में मेरे नाम का इस तरह से इस्‍तेमाल किया गया, जिससे लगे कि बोर्ड को मेरी टिकटों व सुरक्षा के चलते समस्‍या हो रही है जबकि सच्‍चाई यह है कि मैंने मैचों व फ्लाइट के लिए अपनी टिकट खरीदी और फिर भी चुप रही।
 
न्योता मिलने पर गई थी : अनुष्का के अनुसार उच्‍चायुक्‍त की पत्‍नी के कहने पर मैं ग्रुप फोटो में शामिल हुई जबकि इस बारे में मैं हिचक रही थी और इस पर बड़ा मसला खड़ा किया गया। कहा गया कि मैं जानबूझकर इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहती थी जबकि सच यह है कि मुझे इसका न्‍योता मिला था।

इस बारे में बोर्ड की ओर से आधिकारिक सफाई भी दी गई थी और मैं चुप रही। जानबूझकर झूठ फैलाने की ताजा कड़ी में कहा गया कि वर्ल्‍ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी जबकि मैं कॉफी पीती हूं।
webdunia
विश्व कप में फैमेली बॉक्स में बैठी : अनुष्का ने कहा कि वर्ल्‍ड कप के दौरान मैं एक मैच देखने के लिए गई थी और फैमिली बॉक्‍स में बैठी थी न कि सिलेक्‍टर्स बॉक्‍स में जैसा कि खबर में बताया गया लेकिन जब सुविधा की बात हो तो फैक्‍ट कौन पूछता है।

दावे को सनसनीखेज मत बनाइये : विराट कोहली की पत्नी ने कहा कि अगर आपको चयन समिति और उनकी योग्‍यता पर कुछ कहना है तो बेहिचक कहिए क्‍योंकि यह आपका मत है लेकिन अपने दावे को मजबूत करने या अपने मत को सनसनीखेज बनाने के लिए मेरा नाम मत घसीटो। खबरदार जो किसी ने इस तरह की बातों में मेरा नाम जोड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ा खुलासा, विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की तीमारदारी करते हैं सिलेक्टर्स