Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'जम्बो' का अनुभव किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मददगार साबित होगा

'जम्बो' का अनुभव किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मददगार साबित होगा
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (17:55 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का ज्ञान और अनुभव टीम के लिए मददगार साबित होगा।

'जम्बो के नाम से मशहूर कुंबले को पंजाब ने अपना मुख्य कोच बनाया है और ली का मानना है कि कुंबले का अनुभव टीम के काम आ सकता है। IPL के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) में होना है।
 
स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में ली ने कहा, कुंबले जैसा कोच होने से निश्चित तौर पर टीम काफी मूल्यवान होगी। उनकी जानकारी, उनका अनुभव निश्चित तौर पर टीम की मदद करेगा।
 
उन्होंने कहा, पंजाब को जीतना होगा, वह एक अच्छी टीम है और उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह खिताब जीतने के काफी करीब है लेकिन पंजाब की टीम अभी तक अपनी लय नहीं पकड़ सकी है। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं कि वो खिताब जीतें। यह टीम खेलने के लिए काफी अच्छी है।
 
भारतीय टीम के पूर्व कोच कुंबले को माइक हेसन के जाने के बाद पंजाब का कोच बनाया गया है। हेसन इस साल रॉयस चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच हैं। कुंबले इससे पहले बेंगलोर के सपोर्ट स्टाफ और मुंबई इंडियंस के मेंटर रह चुके हैं। Photo courtesy: Kings XI Punjab

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

World Cup 2021 के टलने से दु:खी हैं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट