2 साल बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने की धमाकेदार वापसी। 12 दिसंबर को Kensington Oval, Bridgetown, Barbados में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जहां वेस्ट इंडीज ने 4 विकेटों से जीत हांसिल की। 2 साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल का इस मैच में ताबड़ तोड़ प्रदर्शन रहा।
इस मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैंसला किया था। और पहली पारी में आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और बाद में 14 गेंदों में 29 रनों की एक शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को जिताने में मदद की। उन्होंने कहा कि उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकि है और वे Man of The Match जीतने का सपना भी देख रहे थे।