INDvsWI भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान Ajinkya Rahane अजिंक्य रहाणे चाहते हैं कि अगर युवा प्रतिभा यशस्वी जायसवालYashswi Jaiswal वेस्टइंडीज Westindies के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण करें, तो वह पूरी आज़ादी के साथ खेलें।
रहाणे ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “सबसे पहले, मैं उसके लिये खुश हूं। उसने मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया, आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। वह लाल गेंद क्रिकेट में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह सबसे महत्वपूर्ण है। उसने पिछले साल दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।"
रहाणे ने कहा, “मेरा उन्हें संदेश सिर्फ यही होगा कि वह उसी तरह बल्लेबाजी करे जिस तरह से अब तक करता आया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अन्य चीजों के बारे में बहुत ज्यादा न सोचे और खुलकर खेले। मुझे लगता है कि उसे मैदान पर जाकर अपना खेल खेलने की ज़रूरत है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। मैं उसके लिये बेहद खुश हूं।" "
भारतीय टीम 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करते हुए बुधवार से शुरू होने वाले मुकाबले में कैरिबियाई टीम का सामना करेगी। नंबर तीन के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने के बाद जायसवाल का पदार्पण करना लगभग तय है।
जायसवाल ने अब तक 26 प्रथम श्रेणी पारियों में 80 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं और उन्होंने पिछले साल दलीप ट्रॉफी फाइनल में 265 रन की शानदार पारी भी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले जायसवाल ने इस साल आईपीएल में 48 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन भी बनाये।
पुजारा की जगह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगें रहाणे
रहाणे ने कहा, "पुजारा के स्थान पर जो भी खेलेगा उसके लिये निश्चित रूप से एक अवसर है। यह उस व्यक्ति के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है। मैं नहीं जानता कि नंबर तीन पर कौन खेलेगा, लेकिन जो भी हो, मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।"
वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत के गेंदबाजी आक्रमण में भी नया चेहरा दिखने की उम्मीद है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कार्यभार प्रबंधन के लिये उन्हें कैरेबियाई शृंखला में आराम दिया गया है। ऐसे में मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिये जयदेव उनादकट या मुकेश कुमार में से कोई एकादश में जगह बना सकता है।
रहाणे ने कहा, “सिराज एक वरिष्ठ गेंदबाज हैं, जयदेव बहुत क्रिकेट खेल चुके हैं, अन्य दो खिलाड़ी (शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी) के पास भी काफी अनुभव है। वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए यह हर किसी के लिये अच्छा प्रदर्शन करने का एक अवसर है।"
उन्होंने कहा, "शमी, जाहिर है अगर वह एक वरिष्ठ गेंदबाज है, तो उसने हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें आराम देना जरूरी है। इसलिए यह उन खिलाड़ियों के लिये एक शानदार अवसर है जिन्हें मौका मिलेगा और मुझे यकीन है वे अच्छा करेंगे।"