Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

द. अफ्रीकी क्रिकेटर मार्कराम को मुक्का मारना पड़ा भारी, चोट के कारण रांची टेस्ट क्रिकेट से हुए बाहर

द. अफ्रीकी क्रिकेटर मार्कराम को मुक्का मारना पड़ा भारी, चोट के कारण रांची टेस्ट क्रिकेट से हुए बाहर
, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (18:07 IST)
रांची। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को ‘निराशा’ में किसी ठोस चीज पर मुक्का मारना भारी पड़ गया क्योंकि कलाई में चोट के कारण वह भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए। 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, यह चोट (दूसरे टेस्ट मैच की) दूसरी पारी में इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद लगी। अपने प्रदर्शन से निराश मार्कराम ने किसी ठोस चीज पर मुक्का मारा जिसके कारण वह चोटिल हो गए।’ 
 
दक्षिण अफ्रीका विशाखापत्तनम और पुणे में करारी हार के बाद पहले ही श्रृंखला गंवा चुका है। मार्कराम के लिए भारत का दौरा मिश्रित सफलता वाला रहा है। उन्होंने अभ्यास मैचों में 2 शतक लगाए लेकिन टेस्ट श्रृंखला में यही फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए। पहले टेस्ट मैच में 5 और 39 रन बनाने के बाद वह दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए थे। 
 
सीएसए ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम पुणे में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दायीं कलाई चोटिल हो जाने के कारण तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।’ 
 
टीम चिकित्सक हशेंद्र रामजी ने कहा, ‘एडेन मार्कराम की कलाई के सीटी स्कैन से पता चलता है कि उनकी कलाई की हड्डियों में फ्रैक्चर है। चिकित्सा टीम ने इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ अगले टेस्ट मैच के लिए अनफिट करार दिया।’ 
 
मार्कराम गुरुवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए। टीम प्रबंधन ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं बुलाया है। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से यहां शुरू होगा। 
 
इस तरह से स्वदेश लौटने से मार्कराम भी निराश हैं। उन्होंने कहा, ‘इस तरह स्वदेश लौटना दुखद है और मैं अच्छी तरह से समझता हूं कि मैंने क्या गलत किया और मैं इसकी पूरी जवाबदेही लेता हूं।’ 
 
मार्कराम ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी माहौल में यह अस्वीकार्य है और मैंने टीम को नीचा दिखाया जिससे मैं सबसे अधिक आहत हूं। मैंने इससे कड़ा सबक लिया और मुझे पूरा विश्वास है कि अन्य खिलाड़ियों ने भी इससे सबक लिया होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि खेल में भावनाएं हावी होती हैं और कई बार निराशा आप पर हावी हो जाती है जैसा कि मेरे साथ हुआ लेकिन जैसे मैंने कहा, इसका कोई बहाना नहीं है। मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं टीम से माफी मांगता हूं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही इसकी भरपाई करने में सफल रहूंगा।’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Delhi Half Marathon में 40 हजार प्रतिभागियों के लिए तैयारिया पूरीं हुई