Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Asia Cup 2023 : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्‍लादेश ने जीता टॉस, बल्‍लेबाजी का किया फैसला

Asia Cup 2023 : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्‍लादेश ने जीता टॉस, बल्‍लेबाजी का किया फैसला
लाहौर , रविवार, 3 सितम्बर 2023 (18:53 IST)
Asia Cup 2023 : बांग्‍लादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-बी मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, काफी उत्साहित हूं, हमारे यहां काफी भीड़ और समर्थक हैं। शाकिब ने कहा, यह एक अच्छा विकेट दिखता है। हमने 3 बदलाव किए हैं।
 
शाकिब ने टॉस के बाद कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट दिखता है और मौसम बहुत गर्म है। हमने तीन बदलाव किए हैं। हमने (श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में) बल्ले से प्रदर्शन नहीं किया इसलिए हम हार गए। आज एक नया दिन है और एक अच्छा विकेट है, उम्मीद है कि हम एक अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे।
 
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, हम भी पहले बल्लेबाजी करते। काफी उत्साहित हूं, हमारे यहां काफी भीड़ और समर्थक हैं। तैयारी काफी अच्छी थी, हमारी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज थी और हम पिछले एक हफ्ते से यहां हैं। हमारी टीम में दो तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर, एक तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और बाकी सभी बल्लेबाज हैं।
 
बांग्‍लादेश टीम : मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल-हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद।
 
अफगानिस्तान टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जन्नत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हीथ स्ट्रीक का निधन, 49 साल की उम्र में कैंसर से हार गए जंग