Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विराट पर फिर भारी पड़े आदिल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार स्टंप आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने

विराट पर फिर भारी पड़े आदिल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार स्टंप आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने
, गुरुवार, 18 मार्च 2021 (20:34 IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में दो बार लगातार अर्धशतक जरूर बना चुके हैं लेकिन दो बार बेहद सस्ते में आदिल रशीद की गेंद पर भी अपना विकेट गंवा चुके हैं। 
 
अमूमन भारतीय बल्लेबाज खासकर कप्तान स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बेहद आक्रमक होते हैं लेकिन आदिल के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी देखकर लगता है कि वह अब तक इस लेग स्पिनर को ढ़ंग से नहीं पढ पाए हैं। 
 
पहले टी 20 में वह आदिल रशीद की गेंद पर रूम बनाकर खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे और जोफ्रा को कैच थमा बैठे थे। वहीं चौथे टी-20 में आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में वह स्टंप आउट हो गए। 
 
टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली को दूसरी बार स्टंप आउट करने वाले आदिल रशीद पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2018 में भी रशीद ने कोहली को स्टंप आउट किया था। हालांकि इस मैच में कोहली ने 75 रन बनाए थे और आज महज 1 रन पर ही चलते बने। 
 
कोहली और आदिल के बीच टी-20 मैचों में हुए आमना सामना को देखें तो भी आदिल भारी ही पड़े हैं। कोहली ने उनकी 51 गेंदो पर 28 की औसत से 55 रन बनाए हैं और 2 बार विकेट लिए हैं।

विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 26 अर्धशतक पूरे किए हैं। इस फॉर्मेट मेें 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं। लेकिन आदिल के सामने उतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। 
 
ऐसा कई बार होता है जब कोई बल्लेबाज विश्व क्रिकेट का सरताज होता है लेकिन वह एक गेंदबाज को खेलना पसंद नहीं करता। सचिन तेंदुलकर को भी डियोन नैश को खेलना पसंद नहीं था। वैसे ही कुछ विराट कोहली का हाल आदिल रशीद के सामने हैं।
 
टेस्ट मैचों में भी विराट कोहली कई बार स्पिनरों पर आउट हुए हैं। लेकिन टी-20 में यह देखना थोड़ा अजीब सा लगता है कि जब स्पिनर किसी कोहली के स्तर के बल्लेबाज को डॉमिनेट करे।  (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सूर्यकुमार यादव: पहली गेंद पर छक्का, सूझबूझ का अर्धशतक और विवादित तरीके से हुए आउट