Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वेस्टइंडीज में सिराज के बिना अनुभवहीन हो जाएगी भारतीय एकदिवसीय पेस बेट्री

वेस्टइंडीज में सिराज के बिना अनुभवहीन हो जाएगी भारतीय एकदिवसीय पेस बेट्री
, गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (16:21 IST)
तेज़ गेंदबाज़ MD Siraj मोहम्मद सिराज को टखने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

BCCI  के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सिराज ने टखने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। सिराज की जगह टीम में किसी नये गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है।

कैरिबियाई टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट शृंखला में भारत की 1-0 की जीत के बाद सिराज टेस्ट टीम के अन्य सदस्य रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश लौट आए।

बीसीसीआई ने अनुभवी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले ही विंडीज दौरे से आराम दे दिया था। जसप्रीत बुमराह कमर की सर्जरी के बाद रिहैब से गुज़र रहे हैं और कम से कम आयरलैंड में होने वाली टी20 शृंखला से पहले मैदान पर नहीं लौटेंगे।
तीनों अग्रणी गेंदबाजों की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 35 एकदिवसीय मैचों में 50 विकेट लिये हैं। ठाकुर के अलावा उमरान मलिक ने 8 जबकि जयदेव उनाडकट ने 7 वनडे खेले हैं। टीम के चौथे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अब तक वनडे क्रिकेट में पदार्पण भी नहीं किया, हालांकि भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में एक तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर भी है।

उल्लेखनीय है कि सिराज दिसंबर 2022 के बाद से लगातार भारतीय टीम के साथ सफर कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिये सभी मैच खेले थे। अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरज़मीन पर होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पूर्व भारत को एशिया कप में भाग लेने के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना भी करना है।(एजेंसी)

वनडे सीरीज के लिये भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट (Video)