Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लगातार नजरअंदाज होने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने ईरानी कप में जड़ा लगातार तीसरा शतक

अभिमन्यु ईश्वरन के शतक से शेष भारत के 4 विकेट पर 286 रन

WD Sports Desk
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (18:37 IST)
फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने लगातार तीसरा शतक जड़कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिससे शेष भारत ने बृहस्पतिवार को यहां ईरानी कप में मुंबई के 537 रन के विशाल स्कोर के जवाब में स्टंप तक चार विकेट पर 286 रन बना लिये।इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन ईश्वरन ने 212 गेंद में नाबाद 151 रन बना लिये हैं जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।

ईश्वरन के ईरानी कप में दूसरे शतक की बदौलत चार विकेट पर 289 बना चुकी शेष भारत अभी 248 रन से पिछड़ रही है।बंगाल के 29 साल के क्रिकेटर ने मोहित अवस्थी की गेंद पर चौका जड़कर 117 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आस्ट्रेलिया के आगामी लंबे दौरे के लिए भारत के रिजर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन खिलाड़ियों की दौड़ में ईश्वरन के साथ शेष भारत के साथी रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन शामिल हैं

यह ईश्वरन का इस सत्र में लगातार तीसरा प्रथम श्रेणी शतक है और यह ऐसे समय पर आया जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी क्योंकि टीम के कप्तान गायकवाड़ (09) सस्ते में पवेलियन लौट चुके थे।वहीं सुदर्शन अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और 79 गेंद में नौ चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गये।

देवदत्त पडीक्कल (16 रन) भी उपयोगी योगदान नहीं कर सके और मोहित अवस्थी की गेंद पर आउट हुए।
ईशान किशन भी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का शानदार मौका चूक गये। उन्होंने 60 गेंद में 38 रन बनाये और अवस्थी का शिकार हुए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 228 रन हो गया।

ईश्वरन ने तीन उपयोगी साझेदारियां कीं, उन्होंने सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन, किशन के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की भागीदारी निभाई।

जुरेल स्टंप तक 41 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे थे।पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में भारत बी की अगुआई करने वाले ईश्वरन दो शतक जड़कर 309 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे थे।

यह ईश्वरन का सत्र का चौथा शतक है जिसमें पिछले साल फरवरी में रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल है।

सुबह मुंबई की टीम बीती रात के नौ विकेट पर 536 रन के स्कोर में केवल एक रन जोड़कर आउट हो गई। दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज खान 222 रन बनाकर नाबाद रहे।शेष भारत के लिए मुकेश कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 ओवर में 110 रन देकर पांच विकेट झटके। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर

આગળનો લેખ
Show comments