Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 6 सितम्बर 2019 (23:15 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी क्रिकेट की स्पिन गेंदबाजी में सबसे बड़ा नाम माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को 63 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 
 
अब्दुल कादिर ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया। कादिर ने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट झटके और 1029 रन बनाए। उन्होंने 15 मर्तबा 5 विकेट लेने का गौरव हासिल किया। 
webdunia
यही नहीं, वे पाकिस्तान के ऐसे काबिल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। अब्दुल कादिर के नाम 104 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 132 विकेट लिए और 641 रन बनाए। 
 
कादिर के अचानक निधन से पाकस्तानी क्रिकेट शोक में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

सनद रहे कि 13 साल के टेस्ट क्रिकेट के बाद अब्दुल कादिर ने 1990 में अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 1983 में उन्होंने पहला एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 1993 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच। 

उल्लेखनीय है कि आसिफ इकबाल और मुश्ताक मोहम्मद की कप्तानी में अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई थी। भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और कादिर के बीच गेंद और बल्ले का संघर्ष क्रिकेटप्रेमियों को आज भी याद है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लसित मलिंगा की 'हैट्रिक' समेत 5 विकेट, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से हराया