Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

डीविलियर्स ने विराट से छीना नंबर एक का ताज

Webdunia
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (17:52 IST)
दुबई। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे में 176 रन की तूफानी पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपदस्थ कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा वन-डे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
 
33 वर्षीय डी'विलियर्स अपने क्रिकेट करियर में अब तक 14 बार शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं। पिछले चार महीने से टीम से बाहर रहने वाले डी'विलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे में मात्र 104 गेंदों में 176 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 15 चौके और सात छक्के उड़ाए और यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
डी'विलियर्स अब 879 रेटिंग अंकों के साथ वन-डे में बल्लेबाजों की सूची में नंबर वन गए हैं। डीविलियर्स मई 2010 में पहली बार नंबर बने थे उसके बाद से अब तक वे 2124 दिन इस शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स ही हैं जिन्होंने 2306 दिन तक शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली (877) दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डी'विलियर्स और विराट के बीच मात्र दो अंकों का फासला है। दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश से अभी तीसरा वन-डे खेलना है जबकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन-डे की सीरीज 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस दौरान डी'विलियर्स और विराट के बीच नंबर वन की जंग चलती रहेगी।
 
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (865) तीसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम (833) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (802) पांचवें नंबर हैं। गेंदबाजों की सूची में इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। 
 
अली के अब 743 रेटिंग अंक है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमराह ताहिर (726) को अपदस्थ कर नंबर वन बनने का गौरव हासिल कर लिया है। अली चैंपियंस ट्राफी में मैन आफ द सीरीज रहे थे। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 
 
ऑलराउंडरों की सूची में पाकिस्तान के ही आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज 360 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन बन गए हैं। हालांकि उनके गेंदबाजी एक्शन को एकबार फिर संदिग्ध बताया गया है। उन्होंने बंगलादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन (345) को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। हफीज अपने करियर में नौंवीं बार नंबर वन बने हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

આગળનો લેખ
Show comments