कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगभग तीन वर्षों (1020 दिन के बाद) के अंतराल के बाद शतक जड़ा था। उन्होंने एशिया कप के पांच मैचों में कुल 276 रन बनाए जिसमें एक शतक के अलावा दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं।Virat Kohli's T20i Ranking:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 14, 2022
Before Asia Cup - 33rd.
After Asia Cup - 15th.
इसी बीच, श्रीलंका के हरफनमौला वानिंदू हसरंगा टी20 गेंदबाजों की सूची में छठे और हरफनमौलाओं की सूची में चौथे स्थान पर आ गये हैं। हसरंगा ने एशिया कप में कुल नौ विकेट लिये और उनकी गेंदबाजी ने श्रीलंका को टूर्नामेंट जिताने में प्रमुख भूमिका निभाई।Big rewards for star performers from the #AsiaCup2022 in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings
— ICC (@ICC) September 14, 2022
Details https://t.co/B8UAn4Otze