Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

SBI में वेकेंसियां, होगी 14000 कर्मियों की भर्ती

SBI में वेकेंसियां, होगी 14000 कर्मियों की भर्ती
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (21:22 IST)
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दिए जाने की खबरों के बीच कहा कि इस वर्ष वह 14000 कर्मियों की भर्ती करने जा रहा है।
बैंक ने जारी बयान में कहा कि ‘ऑन टैप वीआरएस’ की प्रस्तावित योजना को मीडिया में लागत कम करने के उपाय के तौर पर कर्मियों की संख्या को कम करना बताया गया है जबकि वह अपने कर्मियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
 
उसने कहा कि इस प्रस्तावित योजना का उद्देश्य ऐसे कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देना है जो अपने करियर में बदलाव लाना चाहते हैं चाहे वह पेशेवर सीमाएं हों, यातायात की समस्या हो, पारिवारिक कारण हो या स्वास्थ्य की स्थिति हो। उसने कहा कि वह कर्मचारी हितैषी है और अपना परिचालन बढ़ा रहा है। इसके लिए लोगों की जरूरत है। इसके मद्देनजर इस वर्ष 14 हजार कर्मियों की भर्ती की जाएगी। अभी उसके 2.50 लाख कर्मचारी हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'बॉल गर्ल' से शुरुआत करने वाली झूलन गोस्वामी ने वनडे में 225 विकेट झटके