Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना के बीच JEE Advanced में शामिल हुए 96 प्रतिशत अभ्यर्थी, 5 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट

कोरोना के बीच JEE Advanced में शामिल हुए 96 प्रतिशत अभ्यर्थी, 5 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
, रविवार, 27 सितम्बर 2020 (23:36 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात के बीच जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कम से कम 96 प्रतिशत छात्र रविवार को आयोजित परीक्षा में बैठे। परीक्षा का आयोजन करने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने इस बारे में जानकारी दी है। जेईई-एडवांस्ड के रिजल्ट की घोषणा 5 अक्टूबर को होगी।
 
जेईई-मेन में जरूरी अंक प्राप्त करने के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के लिए कुल 1.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आईआईटी दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में 96 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में भागीदारी की। परीक्षा केंद्रों की संख्या 600 से बढ़ाकर 1,000 कर दी गई थी और परीक्षा के आयोजन वाले शहरों की संख्या भी 164 से बढ़ाकर 222 कर दी गई।
 
महामारी के मद्देनजर कड़े एहतियात और सामाजिक दूरी के उपायों के बीच इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक हुआ था।
 
देशभर में परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को एक-एक कर आने-जाने दिया गया, द्वार पर सैनेटाइजर का इस्तेमाल हुआ और मास्क भी बांटे गए। परीक्षा केंद्र के भीतर जाने के लिए कतार में लगे छात्रों के बीच उचित दूरी बनाए रखी गई।
 
जेईई-मेन परीक्षा के लिए 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 2.5 लाख छात्र जेईई-एडवांस्ड में बैठने के लिए योग्य करार दिए गए। जेईई-एडवांस्ड में सफल होने के बाद छात्रों को आईआईटी के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। जेईई-एडवांस्ड के परिणाम की घोषणा 5 अक्टूबर को होगी। देश में 23 आईआईटी हैं। (फाइल फोटो)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

RR vs KXIP IPL 2020 Score : राहुल तेवतिया ने की छक्कों की बारिश, राजस्थान की 4 विकेट से रोमांचक जीत