नई दिल्ली। महंगाई ने एक बार फिर आम आदमी की कमर को तोड़कर रख दिया है। सब्जियों, ईंधन, अनाजों और मांस मछली आदि की कीमतों में आई तेजी के कारण इस वर्ष सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 7.41 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 4.35 प्रतिशत रही थी।
अगस्त 2022 में यह 7 प्रतिशत पर थी। इस दौरान खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई 8.60 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि अगस्त 2022 में यह 7.62 प्रतिशत पर और सितंबर 2021 में यह 0.68 प्रतिशत पर रही थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में अधिक बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में खुदरा महंगाई में 0.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.63 प्रतिशत बढ़ी। इसी तरह से खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई भी शहरी क्षेत्रों में सितंबर 2022 में 0.72 प्रतिशत बढ़ी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.98 प्रतिशत बढ़ी है।
इस महीने में अनाजों के साथ ही उसके उत्पादों, मांस मछली, अंडे, दूध एवं उसके उत्पादों, सब्जियों और दालों की कीमतों में जहां तेजी रही वहीं तेल एवं वसा की कीमतों में नरमी देखी गई। फलों की कीमतों में भी कुछ नरमी रही। वार्ता Edited by Sudhir Sharma