Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

AJIO Business पर बिकेगा स्पोर्ट्स ब्रांड ‘एक्सलेरेट’, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या होंगे ब्रांड एंबेसडर

AJIO Business पर बिकेगा स्पोर्ट्स ब्रांड ‘एक्सलेरेट’, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या होंगे ब्रांड एंबेसडर
, मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (18:28 IST)
नई दिल्ली: रिलायंस रिटेल के नए B2B न्यू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AJIO Business पर एथलेटिक ब्रांड- ‘एक्सलेरेट’ को लॉन्च किया गया है। भारत में अब कोई भी रिटेलर, जिसमें छोटे-बड़े स्पोर्ट्स स्टोर और फैशन रिटेल आउटलेट शामिल हैं, AJIO Business पर रजिस्ट्रेशन करके एक्सलेरेट उत्पादों का ऑर्डर दे सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है।

कंपनी का फोकस युवाओं को विश्वस्तरीय स्पोर्ट्सवियर किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने पर है। एक्सलेरेट के प्रोडक्ट की शुरुआत 699 रु से हो जाती है। एक्सलेरेट द्वारा दी जाने वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटीज में स्पोर्ट शूज़, एथलेटिक और लाइफस्टाइल फ़ुटवियर, ट्रैक पैंट्स, टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स जैसे परिधान शामिल हैं। एक्सलेरेट ब्रांड के स्पोर्टिंग मर्चेंडाइज और फुटवियर में कंम्फर्ट के साथ हाई परफॉर्मेंस भी मिलेगा।

एक्सलेरेट लॉन्च पर बोलते हुए रिलायंस रिटेल के प्रेसिडेंट और सीईओ - फैशन और लाइफस्टाइल अखिलेश प्रसाद ने कहा, "एक्सलेरेट के बेहतर और किफायती उत्पादों में भारतीय ग्राहकों को खुश करने की ताकत है। ब्रांड के एंबेसडर हार्दिक पांड्या होंगे। यह ब्रांड स्पोर्ट्स शूज, सैंडल और अपैरल की कैटेगरी में युवाओं की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेगा।“

एक्सलेरेट के साथ अपने जुड़ाव पर टिप्पणी करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, “मुझे एक्सलेरेट के साथ जुड़कर प्रसन्नता हो रही है। मुझे लगता है कि उनके पास उत्पादों की एक बेहद स्टाइलिश और आरामदायक रेंज है। उनकी ब्रांड आइडोलॉजी, 'डोंट ब्रेक, एक्सलेरेट', मेरी सोच के बेहद करीब है। मेरा रवैया भी कभी हार न मानने का रहा है और यह देखना रोमांचक है कि आज का युवा भी उसी दृष्टिकोण में विश्वास करता है।"

AJIO Business, रिलायंस रिटेल की न्यू-कॉमर्स शाखा है। जो देश भर के खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों के साथ साझेदारी में काम करती है। कंपनी खुदरा कारोबारियों को 5000 से अधिक फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांडों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

फॉरेन लैंग्वेज में संवारें करियर, देश-विदेश में है बहुत डिमांड