Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नेटवर्क 18 में TV18, Den, Hathway का होगा महाविलय, बनेगी देश की सबसे बड़ी कंपनी

नेटवर्क 18 में TV18, Den, Hathway का होगा महाविलय, बनेगी देश की सबसे बड़ी कंपनी
, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (15:45 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मीडिया और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस को मर्ज करने का फैसला किया है। इससे नेटवर्क 18 मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में देश की सबसे अग्रणी कंपनी बन जाएगी। संबंधित कंपनियों के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। 17 फरवरी को हुई बैठक में टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल, डेन नेटवर्क और नेटवर्क 18 के अधिकारी शामिल थे। 
 
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वक्तव्य जारी कर कहा कि इस बड़े विलय के बाद नेटवर्क 18 का सालाना रेवेन्यू 8,000 करोड़ हो जाएगा। नेटवर्क 18 को इस मर्जर के बाद कारोबार के बड़े दायरे का लाभ मिलेगा।
 
टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स को नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट में मर्ज किया जाएगा।
 
इस बैठक के बाद रिलायंस ने कहा कि न्यूज और एंटरटेनमेंट के इस महाविलय के बाद देश के सबसे बड़े केबल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को एक ही छत के नीचे लाने से सभी की क्षमता बढ़ेगी
 
 
कंपनी का कहना है कि इस योजना से लिस्टेड कंपनियों की संख्या घटेगी और ग्रुप का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर सरल होगा। साथ ही मीडिया सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में नेटवर्क 18 मीडिया कद बढ़ जाएगा।
 
मर्जर 1 फरवरी 2020 से लागू होगा। चारों कंपनियों के शेयरधारकों को इस विलय का फायदा मिलेगा। इस विलय के बाद टीवी 18 के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयरों के बदले नेटवर्क 18 के 92 शेयर मिलेंगे।
 
हैथवे के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले 78 और डेन के शेयरहोल्डर्स को प्रति 100 शेयर के बदले नेटवर्क18 के 191 शेयर मिलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मासिक धर्म के दौरान महिला के हाथ से बना खाना खाया तो मिलेगी कुत्ते-बैल की योनि