Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रिलायंस के राइट इश्यू की धमाकेदार इंट्री, अनुमान से ऊपर 690 पर लिस्टिंग

रिलायंस के राइट इश्यू की धमाकेदार इंट्री, अनुमान से ऊपर 690 पर लिस्टिंग
, सोमवार, 15 जून 2020 (12:24 IST)
मुंबई। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के राइट्स इश्यू शेयरों सोमवार को धमाकेदार एंट्री के साथ 690 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के आंशिक भुगतान वाले राइट्स शेयर्स यानी रिलायंस पीपी आधार मूल्य 646 के मुकाबले 690 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ।
देश के सबसे बड़े राइट्स इश्यू को आकार की तुलना में अधिक 1.59 प्रतिशत अभिदान मिला था। इश्यू में खुदरा निवेशकों के हिस्से को 1.22 प्रतिशत अनुदान मिला था। प्रवर्तकों ने पात्रता के मुकाबले दोगुनी बोलियां लगाई थीं।
 
राइट्स इश्यू के बाद मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी बढ़कर 49.14 प्रतिशत हो गई है। अंबानी परिवार ने राइट्स में 28,286 करोड़ रुपए का निवेश किया है। बाजार विश्लेषकों के 600-650 रुपए के अनुमान की तुलना यह 690 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी दशकों में पहली बार राइट्स इश्यू लाई और इससे 53,124.20 करोड़ रुपए जुटाएगी।
पिछले 10 वर्ष में किसी गैर वित्तीय संस्थान का यह सबसे बड़ा इश्यू था और इसे 1.59 प्रतिशत अधिक अभिदान मिला। इश्यू के तहत 10 रुपए मूल्य का शेयर 1247 रुपए प्रीमियम के साथ 1,257 रुपए पर दिया जाएगा। इश्यू की राशि किस्तों में अगले वर्ष नवंबर तक अदा करनी है। आवेदन के साथ फेसमूल्य का 25 प्रतिशत और 1,257 रुपए प्रीमियम की चौथाई राशि देनी थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Ground Report : ऑस्ट्रेलिया में 30 साल में पहली बार मंदी, जरूरतमंदों को हर माह 3000 डॉलर