Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल भी हुआ महंगा

Webdunia
रविवार, 21 जून 2020 (10:47 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार 15वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल के दाम जहां 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 78.27 रुपए प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
 
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 78.88 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 79.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 77.67 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 78.27 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
 
वाहन ईंधन की कीमतों में देशभर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग होती है।
 
ईंधन के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा लगभग दो-तिहाई बैठता है। पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपए प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपए केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपए स्थानीय बिक्रीकर या वैट है।
 
डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपए बैठता है। इसमें 31.83 रुपए केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपए वैट है। मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 86.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 76.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 7 जून से ईंधन कीमतों में रोजाना लागत के हिसाब से संशोधन फिर शुरू किया था। तब से यह ईंधन कीमतों में लगातार 15वीं बढ़ोतरी है। इससे पिछले 82 दिन पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कीमतों में संशोधन रोका हुआ था। अब डीजल के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल कीमतें भी 2  साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं।
 
इससे पहले 16 अक्ट्रबर 2018 को दिल्ली में डीजल का दाम 75.69 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अब डीजल कीमतों ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर 2018 को 84 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में AQI में आया सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

शुद्ध 24 कैरेट की नहीं होती ज्वैलरी, खरा सोना चाहिए तो निवेश के लिए ये हैं बेहतर विकल्प

रीवा में पति को पेड़ से बांधकर महिला से गैंगरेप, भैरव बाबा के दर्शन करने गए थे

Cyclone dana : एक्शन में NDRF और ODRF, उखड़े पेड़ों को रास्ते से हटाने में जुटे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम

આગળનો લેખ
Show comments