Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंफोसिस में वापसी पर आया नीलेकणि का यह बयान

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (20:12 IST)
नई दिल्ली। संकटग्रस्त आईटी कंपनी इन्फोसिस में नंदन नीलेकणि की चेयरमैन के रूप में वापसी ऐसी उम्र में हुई है जबकि लोग नौकरी छोड़कर अपनी सेवानिवृत्ति का आनंद उठाते है। 62 वर्षीय नीलेकणि को संकट में फंसी कंपनी की स्थिति सुधारने के लिए वापस लाया गया है।
 
विशिष्ट पहचान संख्या आधार को लाने का श्रेय भी नीलेकणि को ही जाता है। नीलेकणि ने कहा कि मैंने जहां से शुरुआत की थी, वहीं फिर वापस लौटा हूं। नीलेकणि तीन दशक पहले शुरू हुई इस कंपनी के सह संस्थापकों में हैं।
 
नीलेकणि अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, इंफोसिस में 26 साल की उम्र में आया था। दोबारा 62 की उम्र में आया हूं। जीवन जहां से शुरू किया था, वहीं लौटा हूं। नीलेकणि तथा छ: अन्य इंजीनियरों ने 1981 में इंफोसिस की स्थापना की थी। इस कंपनी की स्थापना 250 डॉलर की शुरुआती पूंजी के साथ की गई थी। आज कंपनी का राजस्व 10 अरब डॉलर हो चुका है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2 लाख से अधिक है।
 
नीलेकणि 2002 से 2007 तक इन्फोसिस के सीईओ रहे। उन्हें जुलाई 2009 में भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया, जो कैबिनेट स्तर का पद है। वह 16वीं लोकसभा के लिए कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण बेंगलूर संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार का मुख देखना पड़ा था।
 
हालांकि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल नोटबंदी के बाद नीलेकणि को अर्थव्यवस्था को कम नकदी रहित बनाने की व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीलेकणि की इन्फोसिस में वापसी पर बधाई दी है। टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी सी पी गुरनानी ने भी ट्वीट कर नीलेकणि को शुभकामनाएं दी हैं।

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

આગળનો લેખ
Show comments