नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने सोमवार को कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश की।
कंपनी ने यह योजना ऐसे समय पेश की है जब चंद रोज पहले सरकार ने एमटीएनएल और बीएसएनएल के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।
यह योजना वीआरएस के गुजरात मॉडल पर आधारित है। कर्मचारियों के पास 3 दिसंबर 2019 तक इसे चुनने का विकल्प है।
कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल से भेजे नोटिस में कहा कि 31 जनवरी 2020 तक जिन नियमित व स्थायी कर्मचारियों की उम्र 50 साल या इससे अधिक हो जाएगी, वे इस योजना के पात्र हैं।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि उसके कुल 22 हजार कर्मचारियों में से करीब 15 हजार के इस योजना के लिए पात्र होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत की गई घोषणाएं कर्मचारियों के लिए आकर्षक हैं।