Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

1999 रुपए डाउन पेमेंट और 300 की EMI पर मिलेगा Jio का धांसू फीचर वाला फोन Next

Webdunia
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (19:04 IST)
नई दिल्ली। जियो और गूगल ने शुक्रवार को घोषणा की कि दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जिसे 1,999 की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकेगा बाकी राशि का भुगतान 18 से 24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा।

जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी ने विशेष तौर बने प्लान्स के साथ बंडल किया है। इसमें ग्राहक प्लान्स के साथ ही जियोफोन नेक्स्ट की किस्तें भी चुका सकता है। 
 
पहला प्लान है : आलवेज ऑन प्लान’ इस प्लान में ग्राहक को 18 महीनों के लिए 350 और 24 महीनों के लिए 300 रुपए देने होंगे। ग्राहक को प्लान के साथ 5 जीबी डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

दूसरा प्लान है :  लार्ज प्लान इसमें 18 महीने की किस्त लेने पर 500 और 24 महीने की किस्त बनवाने पर 450 रुपए प्रतिमाह भरने होंगे। इस प्लान के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा और साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग।
 
तीसरा प्लान है XL प्लान यह 2 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान है जिसमें 18 महीनों की किस्त के लिए 550 रुपए और 24 महीनों की किस्त के लिए 500 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे। 
 
जो लोग बहुत अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए है XXL प्लान है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इसमें 18 महीने के लिए 600 रुपए की किस्त और 24 महीने के लिए 550 रुपए की किस्त चुकानी होगी।
 
इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा कि Google और Jio की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन दौरान इस डिवाइस को समय पर लाने में सफल रही हैं। कोविड महामारी के कारण वैश्विक सप्लाई चेन की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं। मेरा 1.35 अरब भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है।

जियोफोन नेक्स्ट की कई समृद्ध विशेषताओं में, जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और एक जो आम भारतीयों को सबसे अधिक सशक्त बनाएगी। भारत की अनूठी ताकत हमारी भाषाई विविधता है। वे भारतीय जो अंग्रेजी या अपनी भाषा में सामग्री को पढ़ने में सक्षम नहीं हैं, वे इस स्मार्ट डिवाइस पर अपनी भाषा में इसका अनुवाद और यहां तक कि पढ़ भी सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम 'इंडिया' और 'भारत' के बीच की खाई को पाट रहे हैं- 'भारत' करेगा डिजिटल प्रगति - प्रगति ओएस के साथ'। मैं Google में सुंदर पिचाई और उनकी टीम को और हमारे देशवासियों को इस शानदार दिवाली उपहार के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ, सुंदर पिचाई ने कहा कि जियोफोन नेक्स्ट भारत के लिए डिज़ाइन किया गया एक किफायती स्मार्टफोन है, जो इस विश्वास से प्रेरित है कि भारत में हर किसी को इंटरनेट के अवसरों से लाभ उठाना चाहिए। इसे बनाने के लिए, हमारी टीमों को जटिल इंजीनियरिंग और डिजाइन चुनौतियों को हल करने के लिए मिलकर काम करना पड़ा, और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि लाखों लोग अपने जीवन और समुदायों को बेहतर बनाने के लिए इन उपकरणों का उपयोग कैसे करेंगे।

जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने मात्र 1999 रुपए की डाउनपेमेंट पर स्मार्टफोन लॉन्च कर तहलका मचा दिया है। जियोफोन नेक्स्ट नाम का यह स्मार्टफोन रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में विकसित किया गया है। कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट की कुछ खास फीचर्स पर से पर्दा उठाया है।

ड्यूल सिम : जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट दिए गए हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में जियो के अलावा किसी दूसरी कंपनी का सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक सिम स्लॉट में जियो सिम जरूर डालना पड़ेगा। दूसरी महत्वपूर्ण बात कि डेटा का कनेक्शन सिर्फ जियो सिम से जुड़ेगा। मतलब यह कि दूसरी कंपनी का सिम तो इस्तेमाल किया जा सकता है पर केवल बात करने के लिए डेटा के लिए जियो नेटवर्क का ही इस्तेमाल करना होगा।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

આગળનો લેખ
Show comments