मुंबई। सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने सोमवार को अपने घरेलू नेटवर्क के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की है।
कंपनी की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अपनी कई उड़ानें बंद कर दी हैं। इंडिगो ने बताया कि उसने मुंबई से जेद्दाह, दम्माम और अबूधाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। वहीं मुंबई से ही उसने इंदौर, कोच्चि और पटना समेत अन्य शहरों के लिए सीधी घरेलू उड़ान शुरू की हैं।
कंपनी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विलियम बोलटर ने कहा कि हम मुंबई को देश में अपने एक महत्वपूर्ण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा स्थल के तौर पर मजबूत कर रहे हैं। हम जेद्दाह और दम्माम के लिए क्रमश: पांच जून और पांच जुलाई से उड़ान शुरू करेंगे। वहीं अबू धाबी की उड़ान भी पांच जून से शुरू होगी।