Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंडियन ऑयल का मुनाफा 7,883.22 करोड़ रुपए

Webdunia
मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (18:45 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपनन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 97.33 फीसदी बढ़कर 7,883.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।


पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,994.91 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने हर शेयर पर एक बोनस शेयर तथा 190 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इंडियन ऑयल के निदेशक मंडल की मंगलवार को यहां हुई बैठक में तिमाही परिणामों के साथ बोनस शेयर जारी करने और अंतरिम लाभांश के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

तिमाही परिणाम के मुताबिक, आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 1,32,218.54 करोड़ रुपए रही, जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,16,437.83 करोड़ रुपए रहा था। आमदनी बढ़ने में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस तथा विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य भूमिका रही।

पेट्रोलियम उत्पादों से 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 1,11,197.66 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी, जो 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,26,978.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। पेट्रोकेमिकल तथा अन्य कारोबारों से प्राप्त राजस्व में कमी आई है।

इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,10,247.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,19,966.35 करोड़ रुपए हो गया। निदेशक मंडल ने हर शेयर पर एक बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसमें 10 रुपए अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर 10 रुपए अंकित मूल्य का अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी शेष है। फिलहाल कंपनी के शेयरों की संख्या 4,85,59,04,964 है।

बोनस शेयर जारी करने के बाद यह संख्या दुगुनी हो जाएगी। निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 190 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। दस रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को 19 रुपए का लाभांश दिया जाएगा। लाभांश का भुगतान 28 फरवरी तक किया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में AQI में आया सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

शुद्ध 24 कैरेट की नहीं होती ज्वैलरी, खरा सोना चाहिए तो निवेश के लिए ये हैं बेहतर विकल्प

रीवा में पति को पेड़ से बांधकर महिला से गैंगरेप, भैरव बाबा के दर्शन करने गए थे

Cyclone dana : एक्शन में NDRF और ODRF, उखड़े पेड़ों को रास्ते से हटाने में जुटे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम

આગળનો લેખ
Show comments