नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में खुदरा जेवराती सामान्य रहने से बुधवार को 31,610 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर टिका रहा, हालांकि औद्योगिक ग्राहकी के सुस्त पड़ने से चांदी 200 रुपए लुढ़ककर 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 10.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,343.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.50 डॉलर की तेजी में 1,345.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.08 डॉलर की तेजी रही और यह 16.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
कारोबारियों के मुताबिक आयात शुल्क को लेकर अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजार में पीली धातु को बल मिला है, हालांकि घरेलू जेवराती मांग सामान्य रही जिससे इसके भाव में टिकाव रहा। (वार्ता)