नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार के सुस्त रहने के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए पर बने दबाव से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए चमककर 31,690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 100 रुपए फिसलकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.20 प्रतिशत उतरकर 1254.86 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिका का सोना वायदा 0.23 प्रतिशत उतरकर 1254.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.05 प्रतिशत गिरकर 16 डॉलर प्रति औंस पर रही।
वैश्विक स्तर से मिले नरमी के संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में पीली धातु 110 रुपए चमक गई। सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए की बढ़त लेकर 31,690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी 110 रुपए चमककर 31,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर टिकी रही।
इसके विपरीत सफेद धातु की चमक फीकी पड़ गई, क्योंकि औद्योगिक मांग नहीं आ रही है। चांदी हाजिर 100 रुपए गिरकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान चांदी वायदा में तेजी रही और यह 39,782 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही जबकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये क्रमश: 75 हजार रुपए और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
कारोबारियों का कहना है कि घरेलू स्तर पर मांग नहीं आ रही है लेकिन अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपए पर बने दबाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। (वार्ता)