Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वायरस के बढ़ते मामलों से सोना 297 रुपए मजबूत, चांदी में 1,404 रुपए की तेजी

वायरस के बढ़ते मामलों से सोना 297 रुपए मजबूत, चांदी में 1,404 रुपए की तेजी
, मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (19:43 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सोना 297 रुपए बढ़कर 48,946 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
ALSO READ: राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र में नए तरह की तानाशाही, मोदी का परिवारवाद पर प्रहार
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,649 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,404 रुपए की तेजी के साथ 65,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,976 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,858 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी लाभ के साथ 25.39 डॉलर प्रति औंस पर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर निवेशक सतर्क हो गए और सोने की कीमतों में मजबूती आई। संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने से आर्थिक सुधार को लेकर चिंता बढ़ी है जिससे सर्राफा की लिवाली बढ़ गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 4.59 प्रतिशत पर