Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Gold-Silver Price : सोना हुआ सस्‍ता, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या रहे भाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (19:16 IST)
Delhi bullion market : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमतें लुढ़क गईं। सोना 1,650 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया। चांदी की कीमत भी 2,900 रुपए लुढ़ककर 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: बहुमूल्य धातु की कीमतों में गिरावट आई।
ALSO READ: चांदी में बड़ी गिरावट, सोना भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आया
बुधवार को सोने की कीमत 1,650 रुपए गिरकर 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 81,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 2,900 रुपए लुढ़ककर 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को इसका भाव 96,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा था।
 
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,650 रुपए गिरकर 79,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले सत्र में इसका भाव 80,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के कारण कारोबारी धारणा कमजोर हुई और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा।
ALSO READ: धनतेरस के मौके पर 80 हजार पार पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, सोने में स्थिर से लेकर सीमित दायरे में कारोबार हुआ, क्योंकि बाजार प्रतिभागियों को आज रात फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे का इंतजार है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद लगाई जा रही है। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 1.90 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,674.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पूंजी का प्रवाह जोखिम वाली संपत्तियों मसलन बिटकॉइन और शेयर बाजारों की ओर होने से सोने की निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में मांग घटी है। इससे सोने में गिरावट आई।
ALSO READ: Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर
गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर में उछाल ने कीमती धातुओं के मूल्य को और प्रभावित किया। वैश्विक बाजारों में चांदी 0.24 प्रतिशत गिरकर 31.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

આગળનો લેખ
Show comments