Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ई वाणिज्य के नियमों का मसौदा जारी, 2 दिसंबर तक दे सकते हैं राय

ई वाणिज्य के नियमों का मसौदा जारी, 2 दिसंबर तक दे सकते हैं राय
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (09:27 IST)
नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नियमों के मसौदे के अनुसार ई-वाणिज्य कंपनियां अपने मंचों पर बिकने वाले उत्पादों की कीमतों को प्रभावित नहीं कर सकती हैं तथा उन्हें व्यापार के निष्पक्ष तरीकों का अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा।
 
मंत्रालय ने 'उपभोक्ता संरक्षण (ई-वाणिज्य) नियमावनर 2019' का मसौदा जारी किया है तथा 2 दिसंबर तक इस पर टिप्पणियां मंगाई हैं। मसौदे के अनुसार एक ई-वाणिज्य निकाय को प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर वस्तुओं या सेवाओं की कीमतें नहीं प्रभावित करनी चाहिए तथा समान अवसर मुहैया कराना चाहिए।
 
मसौदे के अनुसार ई-वाणिज्य कंपनियों को खुद ही उपभोक्ता की तरह पेश आकर समीक्षा लिखने, माल व सेवाओं के फीचरों तथा गुणवत्ता को बढ़ा-चढ़ाकर परोसने से रोका गया है।
 
ई-वाणिज्य कंपनियों को विक्रेताओं के कारोबार की पहचान, वैध नाम, भौगोलिक पता, वेबसाइट का नाम, उनके द्वारा बेचे जाने वाले उत्पाद और उनसे उपभोक्ता कैसे संपर्क करें समेत सारी जानकारियां मुहैया करानी होंगी। मसौदे के अनुसार ई-वाणिज्य कंपनियों को उपभोक्ताओं के निजी आंकड़ों व सूचनाओं को संरक्षित रखना होगा।
 
ई-वाणिज्य कंपनियों को देर से डिलीवरी होने, उत्पाद में खराबी होने, नकली उत्पाद होने या गलत उत्पाद की स्थिति में सामान को वापस लेना होगा। उन्हें अधिकतम 14 दिनों के भीतर उपभोक्ताओं को रिफंड करना होगा। खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने प्रस्तावित मसौदे का स्वागत किया। उसने कहा कि ये नियम ई-वाणिज्य कंपनियों को अधिक पारदर्शिता अपनाने तथा उपभोक्ताओं के प्रति जवाबदेह होने पर बाध्य करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मप्र : मंत्री सज्जन वर्मा की निगम कमिश्नर ने की चरण वंदना, वीडियो वायरल होते ही मची खलबली