Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सोने में 238 रुपए और चांदी में 960 रुपए का उछाल

सोने में 238 रुपए और चांदी में 960 रुपए का उछाल
, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (19:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 238 रुपए और सुधरकर 56,122 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछला भाव 55,884 रुपए प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 960 रुपए की तेजी के साथ 76,520 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 75,560 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, रुपए में सुधार आने के कारण सोने में तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जींस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका-चीन के गहराते तनाव और कोविड19 हालात के चलते सोने और चांदी को निवेश की सुरक्षित जगह माना जा रहा है।

यही कारण है कि इनमें जोरदार तेजी है। पिछले सप्ताह हर रोज सोने का भाव तेजी पर रहा। उनका मानना है कि निकट भविष्य में घरेलू बाजार में सोना घट-बढ़कर 54,700-55,400 रुपए के बीच और विश्व बाजार में 2025-2050 डॉलर प्रति औंस के बीच रहेगा।

शेयर बाजार में तेजी के अनुरूप सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 74.90 रुपए प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 2,035 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी की कीमत 28.31 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL में धोनी की सफल कप्तानी के राज खोले मुथैया मुरलीधरन ने