नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में रही तेजी से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए चमककर 15 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 34370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 100 रुपए टूटकर 39000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अमेरिका के ईरान पर खाड़ी में हमले की चेतावनी के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के साथ ही कच्चे तेल और डॉलर सहित सभी प्रमुख मुद्राओं में तेजी आ गई। इसके कारण पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर कारोबार के दौरान 4 सितंबर 2013 के बाद उच्चतम स्तर 1410.78 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया।
हालांकि बाद में इसमें कुछ नरमी देखी गई। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 1398.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जुलाई का अमेरिकी सोना वायदा 1399.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में भी जबदरस्त तेजी देखी गई थी, लेकिन अंत में यह भी 15.35 डॉलर प्रति औंस बोली गई।